रांची: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद बीजेपी ने गुरुवार को रांची बंद की घोषणा की है. इस बंदी को आजसू और जेएलकेएम ने भी समर्थन दिया है. इसको देखते हुए जिले के कई प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
विदित हो कि बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने भाजपा नेता अनिल टाईगर की कांके चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी है. इसको लेकर राजधानी रांची में जगह- जगह विरोध- प्रदर्शन चल रहा है. बीजेपी ने विधि- व्यवस्था का हवाला देते हुए राज्य सरकार को जहां आड़े हाथ लिया है वहीं आजसू और जेएलकेएम भी बीजेपी के साथ खड़ा हो गया है. भाजपा नेता की हत्या के बाद बीजेपी ने गुरुवार को रांची बंदी की घोषणा की है जिसे आजसू और जेएलकेएम ने भी नैतिक समर्थन दिया है.

Exploring world
विज्ञापन