रांची: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हुए आतंकी हमले में आईबी के अफसर मनीष रंजन की भी मौत हुई थी. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से परिजन उनके पार्थिव शरीर को झालदा लेकर रवाना हुए.


बता दे आईबी के अफसर मनीष रंजन हैदराबाद में आईबी के सेक्शन ऑफिसर पद पर तैनात थे. और जम्मू कश्मीर अपनी पत्नी जया मिश्रा, 12 साल के बेटे और 8 साल की बेटी के साथ घूमने गए थे जहां पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई.
वहीं मनीष रंजन के परिजनों को जब उनकी मृत्यु सूचना मिली सभी ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करने और मनीष रंजन जैसे शहीद हुए अन्य लोगों को भी इंसाफ दिलाने के गुहार लगाई. मौके पर भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मनीष रंजन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
