रामगढ़/ Anuj Kumar रामगढ़ जिला प्रशासनकी ओर से रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को पतरातू प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. पतरातु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में भुरकुंडा, मतकमा, भदानी नगर ओपी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में पतरातू सीओ , बीडीओ, सहित पतरातू अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानेदार शामिल थे, फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी गई.


एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर शरारती तत्वों पर नकेल कसने को लेकर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. रामनवमी के जुलूस में सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेंगे. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. एसडीपीओ ने बताया कि रामनवमी पर्व में विभिन्न अखाड़ों द्वारा रामनवमी की झांकी निकाली जाएगी, बहुत सारे ऐसे अखाड़े होंगे जिन्हें लाइसेंस निर्गत किया गया है और बहुत सारे ऐसे हैं छोटे अखाड़े जिन्हें लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है, सभी अखाड़े कानून का पालन करेंगे. अगर रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कानून का पालन नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
