DESK बुधवार को सिल्ली स्टेडियम में जेपीएल (Jharkhand Premier League) का रंगारंग आगाज हुआ. तीन दिनों तक चलनेवाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आजसू सुप्रीमो सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने किया. इसमें खेल जगत के कई दिग्गज जैसे बाइचुंग भूटिया, धनराज पिल्लई, आईएम विजयन के अलावे झारखंड के कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे.
जेपीएल का उद्घाटन करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलता है, बल्कि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर मिलता है. उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी टीमों एवं खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उनके बेहतर भविष्य की कामना की.
इससे पूर्व सभी अतिथियों द्वारा स्थानीय युवाओं के बीच स्पोर्ट्स किट एवं फुटबॉल का वितरण किया गया. वही उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने सरायकेला से आजसू नेता सन्नी सिंह, मनोज कुमार, सूरज बनर्जी, विक्की पांडेय, अंकित कुमार भी पहुंचे और समारोह का लुफ्त उठाया. सभी का आजसू सुप्रीमो ने गर्मजोशी से स्वागत किया.