नीमडीह: झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के नीमडीह प्रखंड इकाई का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सुशील कुमार महतो को अध्यक्ष चुना गया. गठन की प्रक्रिया संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव, जिला अध्यक्ष कौशिक गांगुली की उपस्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक जिला सचिव मंगल सिंह बेसरा की देखरेख में संपन्न हुई.
नवनिर्वाचित कमेटी में उपाध्याक्ष पार्वती हेस्सा सचिव पूर्णचंद्र रजक., संगठन सचिव श्रीष्ठिधर महतो एवं कोषाध्यक्ष पद पर रामकृष्ण गोराई और सह कोषाध्यक्ष अनिल कुमार भगत को चुना गया. इसके अलावा मलय कुमार माजि. को प्रेस प्रवक्ता एवं आईटी सेल के रूप में शाहिद अनवर को सर्वसम्मिति से चुना गया. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे.
बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इनमें सरकारी कर्मियों की सेवा काल 62 वर्ष, पुनरीक्षित वेतनमान, अंतर ज़िला स्थानान्तरण , शिक्षकों को एनजीओ से मुक्त , इंक्रीमेंट एवं सेवा सत्यापन
जैसे मुद्दे शामिल रहे.
मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार महतो ने कहा कि शिक्षा एवं शिक्षक हित में ये संघ हमेशा तत्परता के साथ काम करता रहेगा, ये अपनी लड़ाई है इसलिए अपने मुद्दों की लड़ाई को गति देने के लिए संघ के संग रहें. चट्टानी एकता का परिचय दें ताकि हम मजबूती के साथ अपनी मांगों को उचित पटल पर रख सकें आपका साथ संघ को मजबूती प्रदान करेगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur