रांची: बुधवार को रांची में इंडी गठबंधन की बैठक के बाद झारखंड में सत्ता परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे हैं. सताधारी गठबंधन के बड़े नेताओं ने भी इस संभावना से इंकार नहीं किया है. देर शाम 7 बजे मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसको लेकर सूबे की सियासत गर्मा गई है. सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरी बार गद्दी पर बैठाने की तैयारी तेज कर दी गई है.
इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम बदले जाते है तो यह कोल्हान टाइगर के रूप में जाने वाले चंपई सोरेन एवं पूरे कोल्हान क्षेत्र का अपमान होगा. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने कोल्हान टाईगर चंपाई सोरेन को सर्कस का टाईगर बना दिया है. वैसे भी सोरेन परिवार को अपने परिवार के बाहर सत्ता का रहना कतई पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता परिवर्तन होता है तो हमने हेमंत सोरेन पार्ट- 1, पार्ट- 2 सरकार देख ली है. अब फाइनल और कनक्लूडिंग पार्ट की बारी होगी. इसके बाद वे सत्ता में वापस नहीं आने वाले हैं.
बाईट
प्रतुल शाहदेव (बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता)