रांची: झारखंड की राजनीति हेलो कभी भी किसी भी करवट बैठ सकती है. इलेक्शन कमिशन की रिपोर्ट आने के बाद सत्ता पक्ष जहां हमलावर है, वहीं निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है.
विज्ञापन
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है ‘’भारत के निर्वाचन आयोग ने झारखंड के राज्यपाल के पास अपनी अनुशंसा भेज दिया है कि हेमंत सोरेन भ्रष्ट आचरण के दोषी पाये गये हैं. इसलिए ये विधायक नहीं रह सकते. इन्हें अगले तीन वर्षों तक विधायक का चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जा सकता है.
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि चुनाव आयोग से राज्यपाल को भेजी अनुशंसा के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीन साल तक के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जा सकता है.
विज्ञापन