रांची: जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम खुलकर पार्टी के खिलाफ बगावत तेज कर दिया है. मंगलवार को उन्होंने पार्टी को खुली चुनौती देते हुए कहा पार्टी को चाहे करना है करें. बिरसा मुंडा की जयंती से पूरे प्रदेश में करेंगे उलगुलान.
उन्होंने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि हर हाल में 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करवाकर रहेंगे. नौ जून को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती से पूरे प्रदेश में उलगुलान किया जाएगा. पांच मई को हमलोगों ने झारखंड प्रदेश को बंद करने का आह्वान किया था, लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए इसको स्थगित करने का फैसला लिया है. उन्होने कहा खतियान आधारित नियोजन नीति लागू कराकर रहेंगे. आज बाहर से आकर लोग यहां राज कर रहे हैं. जमीन हड़पा जा रहा है, लेकिन हिस्सेदारी नही मिल रही है.
जमीन मालिक को हिस्सेदारी भी नहीं मिले और जमीन से भी उजड़ जाए यह कैसी नीति है. सीएनटी/ सीपीटी एक्ट, पेसा और 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करना ही होगा.
विज्ञापन
विज्ञापन