Jamshedpur (Rakesh Ranjan) चैत्र नवरात्रि का पावन अवसर, आज यानी बुधवार को दुर्गा महाष्टमी है. आम ओ खास मां दुर्गा की आराधाना में जुटे हैं. मां दुर्गा महागौरी के रूप में पूजी जा रही हैं. जगत जननी आदि शक्ति का यह स्वरूप सौम्यता और वात्सल्य का प्रतीक है. सभी माता का आशीर्वाद सदैव बना रहने और मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना कर रहे हैं. पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय भी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और पूजा- पाठ को तबज्जो देते हैं, लेकिन अचानक क्या हुआ कि सुबह- सुबह राय पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं जमशेदपुर पश्चिमी के कांग्रेस विधायक व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमलावर हो गए और एक के बाद एक बाउंसर फेंकने लगे.
सरयू राय ने बाउंसर फेंकने का क्रम वाया ट्वीटर शुरू किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में दवा खरीद के तौर- तरीकों की चर्चा करते हुए पहला बाउंसर रघुवर दास और बन्ना गुप्ता दोनों को लक्ष्य कर फेंका. मजमून कायदे- कानून को धत्ता बताते हुए जेब भरने वाला रहा. उन्होंने लिखा- स्वास्थ्य विभाग की संचिका गवाह है कि सरकारी कंपनी की आड़ में ऊंचे दाम पर दवा खरीद का मुख्यमंत्री का आदेश 2016 में आया. तब स्वास्थ्य मंत्री को दरकिनार कर उन्होंने यह लिखित आदेश भेजा. स्वास्थ्य मंत्री को दरकिनार कर उन्होंने यह लिखित आदेश भेजा. हेमंत सोरेन सरकार में उनको दरकिनार कर, उनसे तथ्य छिपाकर, यही काम स्वास्थ्य मंत्री ने किया है. संदेश साफ है कि बतौर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मनमानी की तो स्वास्थ्य मंत्री के रूप में बन्ना गुप्ता ने मनमानी करते हुए मुख्यमंत्री को ठेंगे पर रखा.
कांग्रेस- भाजपा के भ्रष्टाचारी में यारी
अब सरयू राय का दूसरा ट्वीट देखिए. इसमें सरयू राय ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के हवाले से रघुवर दास और बन्ना गुप्ता को लक्ष्य कर बॉल दे डाला. उन्होंने ‘देश देख रहा है, भ्रष्टाचार में एक मंच पर आ चुके हैं लिप्त चेहरे: मोदी’ शीर्षक वाला एक अखबार का कतरन साझा करते हुए ट्रवीट किया- झारखंड, ख़ासकर जमशेदपुर में तो भाजपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार में लिप्त चेहरे एक मंच पर आ चुके हैं, एक दूसरे को गलबहियां दे रहे हैं, एक दूसरे की पीठ सहला रहे हैं, एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, सत्ता पक्ष और विपक्ष एक हो गए हैं.
आगे क्या
अब सरयू राय के बाउंसर से रघुवर दास और बन्ना गुप्ता किस चतुराई से खुद को बोल्ड होने से बचाने का जतन करते हैं इसपर नजर स्वभाविक है. बहरहाल, रघुवर ट्वीट के माध्यम से लोगों को महाष्टमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur