रांची: झारखंड की राजनीति के लिए शनिवार का दिन अहम होने वाला है. सूत्रों के अनुसार शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बड़ा फैसला ले सकते हैं. चुनाव आयोग की गाज मुख्यमंत्री पर गिरना तय माना जा रहा है. ऐसे में शनिवार को मुख्यमंत्री अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं.
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस एवं राजद के विधायकों संघ बैठक में अपना निर्णय सुना दिया है. हालांकि इस फैसले पर आधिकारिक मुहर शनिवार को गुरुजी लगाएंगे, मगर सीता सोरेन को मनाना आसान नहीं होगा. ऐसे में शनिवार का दिन झारखंड की राजनीति में अहम माना जा रहा है. शनिवार को पूरे राज्य की निगाह रांची पर केंद्रित होगी. यूं कह सकते हैं कि झारखंड के राजनीति में कल बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. वहीं विपक्ष भी पूरी तैयारी में बैठी है.
विज्ञापन
विज्ञापन