POLITICS झारखंड में एनडीए, यूपीए के बाद अब तीसरे मोर्चे का गठन हो गया है. इस मोर्चा का नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है. मोर्चे मे निर्दलीय विधायक सरयू राय, आजसू के सुदेश महतो, लंबोदर महतो, एनसीपी के कमलेश सिंह और बरकट्टा के विधायक अमित यादव शामिल हैं.
विज्ञापन
इसकी घोषणा शुक्रवार को झारखंड विधानसभा सदन के बाहर सुदेश महतो ने की. इस संबंध में लम्बोदर महतो ने कहा है कि जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए इस मोर्चा का गठन किया गया है. साथ ही कहा कि तीसरा मोर्चा इस बात को लेकर सहमत है, भूमि पुत्रों के हित में राज्य में स्थानीय नियोजन नीति बनाई जाए.
लम्बोदर महतो (आजसू विधायक)
विज्ञापन