रांची: झारखंड की राजनीति में गतिरोध जारी है. पहले कांग्रेसी मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा देने की धमकी दी थी वहीं अब कांग्रेसी विधायक अंबा प्रसाद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना पर बैठ गई. विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले अंबा प्रसाद राज्य में पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर ओबीसी आरक्षण पचास फीसदी कर लागू करने की मांग पर धरने पर बैठ गईं. अंबा प्रसाद ने इस संबंध में विभागीय मंत्री द्वारा कमिटी गठित करने के आश्वासन पर अब तक कार्रवाई न होने पर नाराज थीं. इसके अलावे अपने विधानसभा क्षेत्र में रैयतों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए राज्य में विस्थापन आयोग गठित करने की मांग करती हुई दिखी. उन्होंने कहा कि यह मसला ना केवल मेरे क्षेत्र में है बल्कि पूरे राज्य में है.


