रांची (Team India News Viral Bihar Jharkhand) गुरुवार को अंततः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम आवास में मीडिया को संबोधन करने के बाद ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं. सीएम हेमंत सोरेन के साथ में उनके छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी मौजूद थे. हालांकि भाई बसंत सोरेन और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को गेट से भीतर नहीं घुसने दिया गया.
उधर ईडी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन से मीडियाकर्मिंयों ने बात करते हुए जब उनसे पूछा कि झारखंड के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगले सीएम तो हेमंत सोरेन ही होंगे. उधर
ईडी कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किरीब 500 से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ईडी कार्यालय के पास धारा 144 लगा दिया गया है.
इससे पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि लगता है कि राज्यपाल रमेश बैस ही राजनीति करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल एटम बम फटने की बात करते हैं इधर ईडी और आयकर की छापेमारी शुरू हो जाती है. राज्यपाल संवैधानिक पद पर रहते हुए भी षड्यंत्रकारी दल को संरक्षण दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे अपनी सफाई में ईडी को पत्र देंगे. उन्होंने कहा कि वे इस पत्र को साथ लेकर जा रहे हैं.
वहीं सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ किए जाने से पहले सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस ने हिनू एयरपोर्ट रोड में धारा 144 लगा दिया है. इस इलाके में हर तरह के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस इलाके में 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर नहीं जुटेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सिटी एसपी अंशुमान कुमार व आधा दर्जन डीएसपी की भी तैनाती की गई है. बता दें कि हिनू चौक से एयरपोर्ट की तरफ चप्पे- चप्पे पर जवान तैनात हैं. वहीं राज्य के सभी एनडीए विधायक और मंत्री रांची में ही कैंप कर रहे हैं. पूरा राजधानी झामुमो कार्यकर्ताओं से भर गया है. ईडी की कार्रवाई पर सबकी नजर बनी हुई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur