हजारीबाग: जिले के बरही प्रखंड के बेंदगी में चल रहे अखंड हरि कीर्तन का प्रसाद खाने से करीब दो सौ लोग बीमार पड़ गए हैं. आनन- फानन में सभी ग्रामीणों को स्थानीय लोगों की मदद से बरही अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रसाद खाते ही ग्रमीणों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. उसके बाद आनन- फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही झामुमो नेता बिनोद विश्वकर्मा अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल जाना. वही बेंदगी पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा और वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सिंह व अन्य भी अस्पताल पहुंचे और प्रभावित लोगों का बेहतर से बेहतर ईलाज कराने में जुट गए हैं. फिलहाल सभी प्रभावित ग्रामीणों की स्थिति पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं. वहीं सदर अस्पताल को अलर्ट जारी कर दिया गया है.