खरसावां : झारखंड राज्य फेयर प्राईस शॉप डिर्लस एशोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मुलाकात करने पहुंचा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना काल में वितरित किया गये पीएमजीकेएवाई राशन का कमीशन नहीं मिलने, तीस हजार रुपया अथवा तीन सौ रुपया प्रति किवंटल कमीशन, राशन दुकानदार के मृत्यु के पश्चात् अनुकम्पा में दुकान मुहेया करना तथा 2 जी से 4 जी में ई-पोस मशीन को उपग्रेड करने आदि आठ सूत्री मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन में पीडीएस दुकानदारों ने कहा कि राशन दुकानदार पिछले पन्द्रह सालो से एक रुपया कमीशन के तर्ज पर लाभुकों के समक्ष राशन वितरण कर रहे है. जो आज के परिस्थिति के अनुरुप परिवार का भरण-पोषण करना बेहद मुस्किल हो गया है. इसलिए सभी राशन दुकानदारो अपनी मांगो को लेकर दुकान बंद रखने पर मजबूर हुए है. दुकानदारों ने पीएमजीकेएवाई राशन का कमीशन नहीं मिलने, तीस हजार रुपया अथवा तीन सौ रुपया प्रति किवंटल कमीशन, राशन दुकानदार के मृत्यु के पश्चात् अनुकम्पा में दुकान मुहेया करना तथा 2 जी से 4 जी में ई-पोस मशीन को उपग्रेड करना इत्यादि विचाराणाधीन मामले सरकार के समक्ष रखी गई है.
जन वितरण दुकानदार को आशा एवं उम्मीद है कि विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे है. ताकि आप इस विकट परिस्थिति का समाधान करें. दुकान बंद रहने के करण लाभुकों असुविधा हो रही है. जिसपर खरसावां विधायक ने पीडीएस दुकानदारों की मांगो को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया. विधायक को ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप स ेझारखंड राज्य फेयर प्राईस शॉप डिर्लस एशोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह नारायण सिंहदेव, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रधान, सचिव हीरालाल बोयपाई, कोषाध्यक्ष विश्वामित्र माहली, धीरेन सेन उरॉव, सोना राम माझी, श्याम लाल सरदार, सुप्रिया प्रधान, पूर्णिमा माहली, उषा उराव, रूपलाल प्रधान, विशुलाल माझी, अरविन्द मंडल, शिवचरण उराव, भागीरथ माहली, अशोक कुमार प्रधान, मोहन लाल महतो, निशि कांत मंडल, सुखलाल महतो, सालुका जामुदा, विजय नायक, आलीमनी महतो आदि उपस्थित थे.