गम्हरिया/ Bipin Varshney झारखंड प्रदेश जनवितरण प्रणाली महासंघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर एक जुलाई से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल को अपरिहार्य कारणवश तत्काल स्थगित कर दी गई है. जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश सचिव फूलकान्त झा ने बताया कि मानसून सत्र को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर मानसून सत्र में विचार नहीं करती है तो एक अगस्त से बेमियादी हड़ताल प्रारम्भ किया जाएगा. इस हड़ताल में झारखंड के सभी पीडीएस दुकानदार शामिल होंगे. इसको सफल बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रो में जोर- शोर से प्रचार- प्रसार किया जा रहा है.

विज्ञापन