सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड अंशकालीन शिक्षक सह कर्मी संघ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए अंशकालीन शिक्षिकाओं की बहाली को लेकर जारी किए गए विज्ञापन को सहानुभूति पूर्वक निरस्त करने की मांग की है.
अपने सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि समाचार पत्रों के माध्यम से जारी किए गए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लिए पांच विषयों से संबंधित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उन सभी विषयों के लिए वर्तमान में विद्यालय में शिक्षिकाएं उपलब्ध है. एवं सुचारू रूप से पठन-पाठन का दायित्व विद्यालय के छात्राओं के प्रति निभा रही हैं. जिसका प्रमाण विगत वर्ष छात्राओं का सार्वजनिक परीक्षा फल है.
उन्होंने कहा है कि उनकी नियुक्तियां प्रक्रिया के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा ही की गई थी. आमंत्रित शिक्षिका नियुक्ति आवेदन में वांछित सभी अहर्ताओं को हम सभी शिक्षिकाएं भली-भांति कई वर्षों के अनुभव के साथ पूरा करती हैं. ऐसे में नए शिक्षिकाओं के लिए बिना रिक्ति के आवेदन आमंत्रित करना समझ से परे है. यदि विद्यालय प्रबंधन समिति हमारी सेवा से संतुष्ट नहीं है तो हमें कारण सहित लिखित दिया जाए. कई शिक्षिकाओं ने 10 से 12 वर्षों तक अल्प मानदेय में विद्यालय को अपनी सेवा दी है.
इस दौरान उनकी उम्र सीमा भी अन्य सेवाओं के लिए समाप्त हो चुकी है. ऐसे में वे अपना भविष्य कहां तलाशेंगी. इसलिए उन्होंने मांग की है कि उनकी सेवाओं को यथावत रखते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए आमंत्रित शिक्षिका नियुक्ति विज्ञापन को रद्द किया जाए. झारखंड अंशकालीन शिक्षक सह कर्मी संघ ने बताया कि जो विज्ञापन निकाला गया है उसको लेकर हम लोग जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले तो उन्होंने कहा यह विज्ञापन हमारे यहां से नहीं निकाला गया है. इसकी हमको कोई जानकारी नहीं है. बिना प्रबंधन कमेटी के कैसे निकला विज्ञापन यह एक जांच का विषय है.
इस मामले को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कमेटी का गठन कर विज्ञापन किस के अस्तर से निकाला गया है इसकी जांच करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने जांच के बाद जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
इस अवसर पर कुमारी रेखा महतो, हेमांगिनी प्रधान, रजनी बोदरा, लिपिका महतो, सुजाता दुबे, अनीता महतो, अनीता बाला, मल्लिका महतो सहित संघ की अन्य सभी शिक्षिकाएं भी मौजूद रही.
Reporter for Industrial Area Adityapur