भाजपा नेता सह जमशेदपुर भाग 5 से जिला परिषद प्रत्याशी अंकित आनंद द्वारा लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी श्रमिकों को छुट्टी देने संबंधी अनुरोध निर्वाचन आयोग से ईमेल के जरिये किया था.
तभी बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत, जिप प्रत्याशी अंकित आनंद ने बुधवार को राज्य चुनाव आयुक्त और जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर मांग किया था कि चौथे चरण के मतदान के दिन मतदाताओं को नियोक्ता कंपनियों द्वारा अवकाश दी जाये. लिखे पत्र में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निचले स्तर पर व्यवस्था परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे जनभागीदारी बढ़ाने के लिए जरूरी है की लोकसभा या विधानसभा चुनावों की तरह चुनाव आयोग इसे भी गंभीरता से ले. जनसंपर्क अभियान के दौरान वोटरों से मिले सुझावों का उल्लेख करते हुए अंकित आनंद ने बुधवार को यह पत्र ईमेल द्वारा चुनाव आयोग और जिला उपायुक्त को लिखा था. कहा गया कि निर्वाचन तिथि (27/05/2022, दिन – शुक्रवार) को कंपनीयों/ नियोक्ताओं द्वारा अवकाश नहीं दी गई है. मतदान का समय सुबह 7 से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है. कई लोग स्थानीय कंपनी जैसे टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टाटा पॉवर, निर्मा सीमेंट प्लांट, टाटा स्टील सहित इन कंपनियों से संलग्न अनुषंगिक इकाईयों/ठेका कंपनियों/निज़ी कंपनियों या ऐजेन्सी में सेवारत हैं. सुबह के शिफ्ट में काम करने वाले लोग 6 बजे से पहले अपने कार्यस्थल पहुंच जाते हैं. दोपहर 2 बजे के बाद शिफ्ट समाप्त होने पर छुट्टी होती है. ऐसी परिस्थिति में मतदान प्रतिशत घटने की प्रबल संभावना है. वहीं प्रत्याशी अंकित आनंद ने संभावना व्यक्त किया था कि उनके तथा अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने वाले लोग अवसर से वंचित रह जायेंगे. अंकित आनंद ने चुनाव आयोग से निर्वाचन तिथि को मतदाताओं के लिए अवकाश की सुविधा देने की मांग की थी.
जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार 13 मई को झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए पंचायत चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है.
देखें सरकार की चिट्ठी