रांची: राज्य में पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गई है. राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव कराने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्य के 4345 ग्राम पंचायतों में 53479 सदस्यों के लिए चुनाव होगा.
झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022 को चुनाव होंगे. पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायतों, दूसरे चरण में 872, तीसरे चरण में 1047 तथा चौथे चरण में 1299 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा. इसके साथ ही पूरे राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन