Desk Report राज्य में पंचायत चुनाव की कवायद शुरू हो गयी है. इस बार ओबीसी के आरक्षण के बिना पंचयत चुनाव होगा. ओबीसी के पद जिस रूप में हैं वे अनारक्षित श्रेणी में शामिल हो गए हैं. जैसे महिला के पद अनारक्षित की महिला श्रेणी तथा अन्य के पद अन्य श्रेणी में आ गए हैं.
इस तरह, ओबीसी के 9,470 पद अब अनारक्षित श्रेणी में आ गए हैं. इनमें 5,568 पद महिला तथा 3,802 पद अन्य श्रेणी के हैं. पंचायत चुनाव में कुल पदों में से 56.77 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
कुल पद 63,701 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं इनमें से महिला के लिए 4,609 व अन्य के लिए 2604 पद शामिल हैं. वहीं
अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए 11,630 व अन्य के लिए 9,662 पद आरक्षित किए गए हैं.
अनारक्षित महिला के लिए कुल 36,164 निर्धारित हैं इनमें से
14,257 व अन्य के लिए 11,469
महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
जानिए कितना खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के उम्मीदवार: 14,000 रुपये
ग्राम पंचायत के मुखिया के उम्मीदवार: 85,000 रुपये
पंचायत समिति के सदस्य के उम्मीदवार: 71,000 रुपये
जिला परिषद के सदस्य के उम्मीदवार: 2,14,000 रुपये खर्च कर सकेंगे