पलामू: जिले के मेदिनीनगर के रेड़मा पुरानी रांची रोड स्थित परफेक्ट कार सर्विस सेंटर में बीती रात करीब 1:45 बजे भीषण आग लग गई. उस वक्त अधिकांश लोग गहरी नींद में थे. आग इतनी भयावह थी कि सर्विस के लिए आए करीब 10 गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं.


विज्ञापन
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन मालिकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. शॉर्ट सर्किट या सर्विस सेंटर के सामने पड़े कूड़े में आग लगने से घटना की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सटीक वजह सामने आ सकेगी.
देखें video

विज्ञापन