पाकुड़: शहर में गुरुवार की शाम अचानक उठे एक अफवाह के बाद पाकुड़ दुकानें एकाएक बंद होने लगी. देखते ही देखते हल्की- फुल्की भगदड़ भी मच गई. वहीं शहर में अफरा- तफरी की खबर मिलते ही पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद और एसडीओ साइमन मरांडी, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज पुलिस बल के साथ गांधी चौक पहुंचे और मामले की जानकारी ली.


सभी ने मामले की गंभीरता को समझा और दुकानदारों को अफवाह से बचने की सलाह देते हुए दुकान खुलवाया. वहीं मौके पर मौजूद कुछ दुकानदारों द्वारा बताया गया कि रेलवे फाटक की ओर से एक टोटो में कुछ लोग सवार होकर आए थे और उनके द्वारा ही हो- हल्ला करते हुए दुकान बंद करने की बात कही गई. उसके बाद माहौल पूरी तरह से बदल गया और देखते ही देखते दुकान बंद होने लगी. वही खबर सुनने के बाद मौके पर डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार पहुंचे और उन्होंने आसपास के दुकानदारों से सीधा संवाद किया और घटना की जानकारी लेते हुए बताया कि आप लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. यह कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई गई है. असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें चिन्हित कर लिया जाएगा. वही डीसी ने दुकानदारों से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह यदि फैलती है तो तुरंत इसकी सूचना थाना व प्रशासनिक पदाधिकारी को दें. उन्होंने कहा कि माहौल पूरी तरह से शांत है और यह झूठी अफवाह फैलाई गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा.
