रांची: झारखंड में सियासी हवा इन दिनों ठीक नहीं बह रहा है. तीनों विधायक जो फिलहाल बंगाल की जेल में बंद है जिन से भारी मात्रा में बंगाल पुलिस ने कैश बरामद किया था, इस मामले पर झारखंड की सियासत अभी ठंड भी नहीं हुई थी कि विधायक अनूप सिंह का असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा के साथ मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो गई.
विज्ञापन
वायरल तस्वीर पर सफाई देते हुए कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा है कि पिछले 26 जुलाई को असम के मुख्यमंत्री और पियूष हजारिका से मुलाकात किया था. जिसकी जानकारी आलाकमान को हमने पहले ही दे दी थी. साथ ही मुख्यमंत्री को भी जानकारी है. ऑपरेशन लोटस को फेल करने के लिए यह सब रचा गया था. बता दें कि कैश कांड के बाद कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में जो एफआईआर कराया था उसमें उन्होंने कहा है, कि तीनों विधायकों ने उनसे कहा था कि वह असम के मुख्यमंत्री से मुझे मिलवा कर नई सरकार में मंत्री पद का आश्वासन दिलाएंगे. प्रदेश कांग्रेस के आलाकमान ने भी हिमंत बिस्वा सरमा के ऊपर सरकार गिराने का बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था. के वायरल होने से अब कांग्रेस विधायक अनूप सिंह भी संदेह के घेरे में आ गए हैं.
बाइट
अनूप सिंह (विधायक- कांग्रेस)
Exploring world
विज्ञापन