सरायकेला: झारखंड के सभी 48 नगर निकायों में चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तों को पत्र लिखा है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 10 जुलाई तक नगर निकायों की अंतिम मतदाता सूची उपलब्ध कराएं. इसी से संभावना जताई जा रही है कि अगस्त, 2023 में सरकार नगर निकाय का चुनाव कराने के मूड में है.
*जिले में तीन नगर निकाय में होगा चुनाव*
राज्य निर्वाचन आयोग का पत्र मिलते ही सरायकेला- खरसावां जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने नगर निकाय निर्वाचन पदाधिकारी को नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची की तैयारी के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश का अनुपालन कराने को कहा है.
*इन जगहों पर होगा नगर निकाय का चुनाव*
आदित्यपुर नगर निगम, कपाली नगर परिषद, सरायकेला नगर पंचायत में चुनाव कराना है.
*फैक्ट फाइल*
क्षेत्रवार मतदाता सूची का विखंडीकरण- पांच जून से 17 जून तक.
मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन-19 जून, 2023 तक.
दावा व आपत्ति प्राप्त करना-एक जुलाई, 2023 तक.
दावा व आपत्ति का निराकरण- 6 जुलाई, 2023.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन- 6 जुलाई, 2023
तैयार मतदाता सूची आयोग को देना- 10 जुलाई, 2023