आदित्यपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड की 21 साल से 49 साल तक की युवतियों और महिलाओं के लिए जो सपना देखा था उसे वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धरातल पर उतारने की शुरुआत की है. शनिवार से “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” की शुरुआत हो गई है. इधर सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड के 28 केंद्रों में इस योजना का शुभारंभ किया गया.
आदित्यपुर नगर निगम के एक केंद्र में योजना का शुभारंभ करने पहुंचे गम्हरिया अंचल अधिकारी कमल किशोर ने आवेदन भरने पहुंची महिलाओं एवं युवतियों को योजना से संबंधित जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सभी योग्य युवतियों एवं महिलाओं से सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने की अपील की.
मौके पर मौजूद आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने भी सरकार के इस प्रयास की सराहना की, और कहा कि झारखंड सरकार शुरू से ही महिलाओं एवं युवतियों को लेकर गंभीर है. इस योजना के धरातल पर उतरने से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी. उन्हें छोटी- छोटी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का झारखंड की महिलाओं के लिए रक्षाबंधन का उपहार बताया.