रांची/ K. D Rao झारखंड विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में खरसावां विधायक दशरथ गागराई के तारांकित प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया गया कि खरसावां प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिभंजा में चिकित्सा पदाधिकारी का दो पद सृजित है. जहां बीते 8 अप्रैल को एक चिकित्सा पदाधिकारी ने योगदान दिया था, मगर उन्होंने 10 जून को त्यागपत्र दे दिया. उक्त केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के रिक्त पद पर पदस्थापन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. बता दे कि विधायक दशरथ गागराई ने विधानसभा के मौजूदा सत्र में खरसावां प्रखंड के हरिभंजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं चिकित्सा पदाधिकारी के पद का सृजन होने के बाद भी पदाधिकारी का पदास्थापन नहीं होने के सवाल को प्रमुखता से उठाया है. साथ ही यह भी पूछा है कि कबतक उक्त केंद्र में पदाधिकारी का पदस्थापन होने का अनुमान है. इसपर बताया गया कि फिलहाल यह मामला प्रक्रियाधीन है.
इधर विधायक ने खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन पांच सौ बेड के अस्पताल का मुद्दा भी उठाया. इसपर जवाब देते हुए बताया गया कि निर्माणाधीन अस्पताल के निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने हेतु परामर्शी द्वारा संशोधित डीपीआर झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची में समर्पित किया गया है. समर्पित डीपीआर की जांच की कार्रवाई नियम द्वारा की जा रही है. संवेदक के साथ इकरारनामे को यथास्थिति में बंद करते हुए टर्मिनेशन की कार्रवाई झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची द्वारा की जा रही है.
झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची से संशोधित डीपीआर प्राप्त होने के पश्चात इसकी स्वीकृति की कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी झारखंड राज्य भवन निर्माण लिमिटेड द्वारा विषयांकित योजना का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.