झारखंड के सिमडेगा में भीड़ का तालीबानी चेहरा सामने आया है. जहां छतीसगढ से आई दो महिलाओ पर चोरी का आरोप लगाकर सरेआम बाल काटा गया.
घटना सिमडेगा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानाबीरा गांव का है. जहां बानाबीरा बाजार में छतीसगढ से दो महिला पंहुची थी. जिसे बाजार की ही तीन ग्रामीण महिलाओं ने चोरी का आरोप लगाकर उनकी पिटाई की और दोनो महिलाओ का बाल काट दिया.
उधर घटना की जानकारी होने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पीडित महिलाओ को अपने साथ थाना ले गए. जहां दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तब्रेज ने कहा जिसने गलत किया है उस पर कार्रवाई होगी. महिलाएं अगर चोरी की तो उसे पुलिस के हवाले करना था, लेकिन किसी महिला का बाल काट देना कहीं से उचित नहीं. पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करेगी ये आने वाला वक्त बताएगा.
Exploring world