रांची ब्रेकिंग: झारखंड में एकेडमिक काउंसिल JAC ने मैट्रिक और इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजस्ट एक सप्ताह के अंदर जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऑनलाइन परिणाम जारी किया.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का परीक्षा फल जारी रिजल्ट में मैट्रिक में 95.60% परीक्षार्थी सफल हुए जबकि इंटर साइंस में 92 % परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इंटर साइंस में 91.43% परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
10वीं बोर्ड की परीक्षा
रजिस्टर्ड छात्र : 3,99,920
परीक्षा में शामिल छात्र : 3,91,100
उतीर्ण छात्र : 3,73,892
फर्स्ट श्रेणी: 2,25854
सेकंड श्रेणी :1,24514
थर्ड श्रेणी: 23,524
कुल पास प्रतिशत : 95.60%
विद्यार्थी जैक के अधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं.
इस लिंक पर क्लिक कर अपने परिणाम देख सकते हैं
https://www.jacresults.com/sec-all/show_result.php