रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के मैट्रिक और इंटर के छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयी है. मंगलवार को मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी हो जाने वाला है. जैक के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, परिणाम 21 जून को घोषित की जाएगी.
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इसे जारी करेंगे. इसका रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दी जायेगी. इसके लिए परिक्षार्थी को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की आधिकारिक वेबसाइट Jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट देखना होगा. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर रिजल्ट देखना होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 24 मार्च से 20 अप्रैल तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गयी थी. वहीं कक्षा 12वीं यानी इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी. पास होने के लिए जैक परीक्षार्थी को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे. इसका मतलब यह है कि हर विषय में कम से कम छात्रों को 33 नंबर हासिल करने होंगे. गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 6,80,446 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. मैट्रिक के लिए सभी जिलों में 1256 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसमें 3,99,010 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इंटरमीडिएट के लिए 680 केंद्र बनाए गए है जिसमें 2,81,436 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे.
विज्ञापन
विज्ञापन