साहिबगंज: जिले में लव जिहाद के एक मामले ने हड़कंप मचा दिया है. जहां एक शादीशुदा एक मुस्लिम युवक ने पहचान छुपा कर और नाम बदलकर बिहार के कटिहार की एक हिंदू युवती को प्यार के जाल में फांसाया और शादी का झांसा देकर उसे घर से भगा लाया. हालांकि पुलिस को भनक लगते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
video
बताया जा रहा है कि साहिबगंज महादेव गंज निवासी मुस्लिम युवक फिरोज उर्फ इबरार ने कटिहार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक हिंदू लड़की को मिथुन राजवंशी बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया उसके बाद उसे भागकर साहिबगंज ले आया. और एक होटल में रखा था. इसी बीच मोहम्मद फिरोज के करतूत की भनक किसी तरह उसकी पत्नी को लग गई. उसने होटल पहुंचकर उसका भांडा फोड़ दिया.
बाईट
पीड़िता
पुलिस के अनुसार मोहम्मद फिरोज की शादी कुछ वर्ष पहले हो चुकी है, और उसका एक बच्चा भी है. घरवालों को यह कह कर बरगला रहा था कि सीआरपीएफ में उसकी नौकरी लग गई है. फिलवक्त यह मामला दिल्ली तक पहुंच चुका है, और केंद्रीय एजेंसियां रेस हो चुकी हैं.
बाईट
किशोर तिर्की (एसडीपीओ साहिबगंज)