लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बक्सिडीपा बदला रोड में बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मालवाहक ट्रक और जेसीबी मशीन जलकर राख हो गया है. आग लगते ही मालवाहक गाड़ी के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है.


मिली जानकारी के अनुसार बगड़ू से तेतर टोली मालवाहक ट्रक में जेसीबी मशीन को ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बक्सिडीपा बदला रोड के समीप 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार से जेसीबी मशीन टच हो गई और करेंट होने के कारण शॉर्ट सर्किट से दोनों गाड़ियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग दोनों गाड़ियों में फैल गई और बीच सड़क पर धू- धू कर मालवाहक ट्रक और जेसीबी मशीन जलने लगी. वही घटना की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दिया गया. मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वही दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी है. जले हुए जेसीबी मशीन और मालवाहक ट्रक हजारीबाग के कांग्रेसी नेता अरुण साहू का बताया जा रहा है. घटना से बिजली विभाग के लच्चर व्यस्था पर भी लोगो ने सवाल खड़ा किया है, और इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया है.
