लोहरदगा: जिले में मंगलवार को एक पिकअप वाहन मौत बनकर सड़क पर दौड़ी. इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वही, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में कई लोग बाल बाल बच गए.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहली घटना एसपी कोठी के समीप हुई. जहां अनियंत्रित पिकअप ने एक स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद पिकअप तेजी से भागने के क्रम में समाहरणालय मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. वही इस घटना के दौरान व्यक्ति का बाइक पिकअप के अगले हिस्से में फंस गया और पिक अप चालक गाड़ी को तेज रफ्तार में कचहरी मोड़ होते हुए पतरा टोली से शंख नदी की ओर भागने के क्रम में कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
वहीं एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना में कई लोगो की जान बाल बाल बच गई. शंख नदी के समीप वाहन में आग लग गयी जिसके बाद ड्राइवर और उसमें सवार तीन लोगों को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया.
