झारखंड में 27 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है . स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन को बढ़ाया गया है . इसके तहत 13 मई से लेकर सीधे 27 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है .
राज्य में चलने वाली गाड़ियों , बस , टेम्पो समेत तमाम गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है . निजी गाड़ियों के परिवहन को भी रोक दिया गया है . एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए लोगों को इ – पास लेना होगा . इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाली है .
16 मई से लगातार लॉकडाउन को और सख्त कर दी जायेगी . लोगों को आने जाने पर रोक लगा दी जायेगी . दूसरे राज्यों से आने जाने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी जायेगी . बुधवार को राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , स्वास्थ्य और आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने तमाम अधिकारियों के साथ अपनी अहम बैठक की . इस बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा की गयी . इस दौरान तय किया गया कि सख्ती अगर नहीं बढ़ेगी तो फिर कोरोना के चेन नहीं तोड़ा जायेगा .
राज्य के तमाम विधायकों और सांसदों के साथ मीटिंग में निकली बातों पर विस्तार से चर्चा की गयी और तय किया गया कि 13 मई से फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया जायेगा . 16 मई से इसको सख्ती कर दी जायेगी . इसको और सख्ती बढायी जायेगी . इसको लेकर अभी नोटिफिकेशन आने का इंतजार किया जा रहा है . शादी समारोह में 11 लोगों से ज्यादा लोगों के आने पर रोक रहेगी जबकि अंतिम संस्कार को लेकर किसी तरह का कोई जुटान पर रोक लगा दी गयी है .