राजनगर (Pitambar Soy) लंबे अरसे से कुड़मी समुदाय एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन चलाता आ रहा है, लेकिन अलग- अलग संगठनों में समाज के बिखरे होने के कारण आंदोलन को धार नहीं मिल पा रही थी. कुड़मी समुदाय ने अब एसटी में शामिल होने के लिए आंदोलन को आर- पार की लड़ाई में बदलने की ठान ली है.
आंदोलन को कैसे मुकाम हासिल हो इसको लेकर समाज में अब गहरा चिंतन शुरू हो चुका है. इसी के मद्देनजर रविवार को होटल गंगा रेसीडेंसी, रांची में टोटेमिक कुरमी/कुड़मी समाज झारखंड प्रदेश के कोर कमिटि का एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई. जिसमें निर्णय हुआ कि अब राज्य के 14 अलग- अलग संगठन मिलकर एक ही बैनर तले आंदोलन करेंगे. टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी समाज झारखंड प्रदेश के नेतृत्व में पूरे राज्य में आंदोलन चलेगा.
बैठक में मुख्य रूप से 14 समजिक संगठनों के अध्यक्ष शामिल हुए. जिसमें टोटेमिक कुड़मी/ कुरमी विकास मोर्चा, झारखंड कुरमी महासभा, कुरमी विकास मंच पिपरवार, आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड, कुरमी विकास परिषद, कुड़मी आंदोलनकारी मंच, कुड़मी सांस्कृति विकास समिति, कुड़मी विकास समिति, टोटेमिक कुड़मी मंच (CKP), कुड़मी युवा छात्र मोर्चा, राष्ट्रीय कुड़मी सेना, टोटेमिक कुड़मी सेना, कुरमी विकास परिषद पतरातू, कुड़मी समाज चांडिल शामिल हुए. जिसमें संगठन के अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधि के रूप में शीतल ओहदार, कुमेश्वर महतो, पद्मालोचन महतो, रंधीर चौधरी, स्वपन कुमार महतो, नागेश्वर महतो, विनय महतो, भवतारण महतो, सुमित महतो, मानिक चंद महतो मुख्य रूप से शामिल हुए.
इस बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 20 सितंबर 2022 को रेल रोको आंदोलन प्रभावी रूप में किया जाएगा. इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से धार दिया जाएगा. जिसमें 26/07/22 को पूरे झारखंड प्रदेश में हर प्रखंड में एक साथ ज्ञापन दिया जाएगा. पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिला के उपायुक्त को 12/08/22 को एक साथ ज्ञापन दिया जाएगा. साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री से समय लेकर ज्ञापन दिया जाएगा. उसके बाद रेलवे थाना और डीआरएम को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा. सर्वसमिति से यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड प्रदेश के टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी संगठन के अध्यक्ष संयोजक मंडल (कोर कमेटी) के सदस्य होंगे. कोर कमेटी में शामिल सदस्य अपने- अपने संगठन से सब कोर कमेटी के लिए नाम देंगे जिसकी कुल संख्या 101 होगी. महिला सब कोर कमेटी एवं युवा सब कमेटी में 51- 51 सदस्य बनाया जाएगा. युवा कोर सब कमेटी में 18 से 35 वर्ष के युवा शामिल रहेंगे. कोर कमेटी के गाइडलाइन हेतु बुद्धिजीवी सलाहकार समिति बनाया जाएगा जिसमें पूरे झारखंड से 11 सदस्य होंगे. टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी समाज का नियमावली बनाने के लिए एक प्रारूप समिति बनाया गया. जिसमें शीतल ओहदार, मानिक चंद महतो, बसंत महतो को नियुक्त किया गया. यह भी निर्णय हुआ कि टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी समाज के बैनर के अलावे कोई भी संगठन अपने बैनर तले अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने का मांग नहीं करेंगे. यदि करते हैं तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और यह भी तय हुआ कि कोर कमेटी का सदस्य किसी भी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य नहीं होना चाहिए. इस निर्णायक बैठक में मुख्य रूप से सुषमा देवी, कारीनाथ महतो, रचिया महतो, सखीचंद महतो, दानी सिंह महतो, रीता देवी, बसंत नरायण महत़ो, तुलसीदास महतो, प्रीतम महतो, राजू कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल हुए.

विज्ञापन
विज्ञापन