झारखंड क्षत्रिय संघ की महिला इकाई ने मंगलवार की शाम एक होटल सभागार में सावन महोत्सव का आयोजन किया. महोत्सव में महिलाओं ने भगवान शिव के कई रूपों और लीलाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर मन मोहा.
सदस्य अनुष्का सिंह ने मनमोहक शिव तांडव प्रस्तुत की तो प्रतिमा सिंह और रीता सिंह ने लोक नृत्य प्रस्तुत की. वहीं संगीता सिंह ने शिव भजन प्रस्तुत की. इसके अलावा कजरी और झूमर पर महिलाओं ने सामुहिक नृत्य कर समा बांध दिया.
महोत्सव का आयोजन आरआईटी क्षेत्र की अध्यक्ष सुजाता सिंह के द्वारा किया गया. इसमें महिला शाखा की केंद्रीय अध्यक्ष कविता परमार, महासचिव मंजू सिंह, आशा सिंह, डॉ मधु सिंह, उर्मिला सिंह ने महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. वहीं कोरोना काल से उबरने पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को स्वस्थ रहने की बधाइयां दी.
कार्यक्रम की सफलता में संध्या सिंह, संगीता सिंह, गायत्री सिंह, आरती सिंह, प्रीति सिंह, रितु सिंह आदि का योगदान रहा.
नीचे दिए लिंक को क्लिक करें और देखें वीडियो. ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें
Exploring world