कोडरमा: जिले के तिलैया थाना पुलिस ने गझण्डी में 6 वर्षीय बच्चे की मौत की गुत्थी सुलझा ली है. हैरान करने वाली बात यह हैं कि बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बच्चे की सौतेली दादी ने ही की है. इस सनसनी खुलासे की जानकारी एसपी एसपी अनुदीप सिंह ने गुरुवार को एक एक प्रेस कांफ्रेंस कर दी.


उन्होंने बताया कि गझण्डी में 6 वर्षीय सौरव कुमार की मौत को लेकर उसकी मां पूनम देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर बच्चे की सौतेली दादी, दादा व अपने सौतेले देवरों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि बच्चे की सौतेली दादी ने ही अपने पोते की हत्या की साजिश रची थी और जब बच्चे की मां घर में नही थी, साड़ी का फंदा बनाकर उसका गला दबा दिया और मौत की झूठी कहानी परिवार के लोगो को बताई. जिसके बाद बच्चे के पिता और अन्य परिजनों ने शव को दफना दिया. इधर बच्चे की मां से मिले आवेदन के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामला संदेहास्पद पाया गया, जिसके बाद कोर्ट की अनुमति से शव को कब्र से बाहर निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने जांच के क्रम में घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर मृतक बच्चे के दादा, सौतेली दादी और उसके सौतेले चाचा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ में बच्चे की सौतेली दादी (रेखा देवी) ने यह स्वीकार किया कि उसने ही द्वेष की भावना से बच्चे की साड़ी से गला दबाकर निर्मम हत्या की थी दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साड़ी को भी बरमाद कर लिया हैं. पुलिस ने मृतक बच्चे के सौतेली दादी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं.
