कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ़ इंडिया के डोमचांच ब्रांच में पैसा जमा करने गए एयरटेल पेमेंट बैंक के एक कर्मचारी से हथियार का भय दिखाकर पैसों की छिनतई का एक मामला सामने आया है.


बता दें कि अंकित कुमार डोमचांच के ढाब रोड स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक में काम करते हैं. अंकित कुमार ने बताया कि वह बैंक ऑफ़ इंडिया में एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों के जमा किए गए लगभग 92 हजार की राशि को एक बैग में लेकर आज दोपहर बैंक ऑफ़ इंडिया डोमचांच शाखा में जमा करने हेतु पहुंचे थे. बैंक के भीतर राशि जमा पर्ची का फार्म भरने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसे हथियार का भय दिखाकर अपने साथ बैंक से बाहर ले गए और एक बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया, जिसके बाद अपराधियों के द्वारा बैग से तकरीबन 60 हजार रुपए निकाल लिए और उसे बाजबरन बोलेरो से उतारकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार अपने दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है, वहीं पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
