कोडरमा: बड़ी खबर झारखंड के कोडरमा से है. जहां जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पूरनानगर गांव में एक कुएं में गिरे डीजल पंप सेट को निकालने के दौरान दो युयकों की मौत हो गई. मृतक की पहचान बहादुर राणा और सुरेंद्र साव के रूप में की गई है.


मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात खेत में पटवन के लिए इस्तेमाल होने वाले डीज़ल पंप का इस्तेमाल करने की तैयारी में थे, इसी दौरान पम्प सेट कुएं में गिर गया. जिसे निकालने दोनों युवक रस्सी के सहारे कुएं में घुसे. काफी देर तक बाहर जब दोनों युवक बाहर नहीं निकले तो आसपास मौजूद लोगों को संदेह हुआ. जब लोग कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि उक्त दोनों युवक बेहोशी की हालत में थे. इसके बाद वहां मौजूद 4 अन्य लोग उन्हें बाहर निकालने कुएं में घुसे, तो बचाने गए लोगो का भी दम घुटने लगा. बाहर मौजूद लोगों ने उक्त चारो को बाहर निकाला. बाहर निकले लोगो ने बताया कि डीजल पंप सेट अंदर कुएं में गिरा था उसके डीजल के रिसाव के कारण अंदर काफी गैस बन गया है और सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. कुछ देर बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.
