सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सरायकेला परिसदन में झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति के चेयरमैन सह विधायक दीपक बिरुआ से मिला. इस दौरान एसोसिएशन ने उन्हें 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें प्रमुख मांग, झारखंड प्रेस आयोग का गठन एवं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना शामिल है.
आश्वासन समिति के चेयरमैन एसोसिएशन की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि झारखंड में पत्रकारों के हित में सरकार जल्द मिलेगी. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की सभी मांगें जायज है. आश्वासन समिति के चेयरमैन होने के नाते सरकार के समक्ष इन सभी मांगों को रखेंगे तथा इसे लागू करने की मांग करें करेंगे.
प्रमुख मांगों में, पत्रकारों को मान- सम्मान दिया जाए, पत्रकारों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की ओर से कराने के लिए विशेष निर्देश दिया जाए, टोल प्लाजा में पत्रकारों को अतिरिक्त परेशान ना किया जाए एवं उनका आवागमन नि:शुल्क किया जाय, पत्रकारों को अलग से चिकित्सा सुविधा एवं स्वतंत्रता से काम करने हेतु सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो. पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त छेड़छाड़ ना किया जाए एवं पत्रकारों की भावनाओं से खिलवाड़ ना हो, पत्रकारों को भी राज्य की समृद्धि एवं बेहतर बनाने हेतु नीति निर्धारण समिति में रखा जाए. पत्रकारों के लिए जिला स्तर पर पत्रकार कॉलोनी बना कर दिया जाए. पत्रकारों के कल्याणार्थ विशेष कोष का गठन हो. पत्रकार जीवन बीमा योजना लागू किया जाए, पत्रकारों को भी विशेष रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.