रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जनादेश मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा शीर्ष नेतृत्व ने वैसे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गाज गिराना शुरू कर दिया है जिनपर चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं. इसमें सरायकेला के पांच बड़े नेता शामिल हैं.
इसमें केंद्रीय सदस्य रुद्र प्रताप महतो, गोपाल महतो, सरायकेला- खरसावां जिला उपाध्यक्ष मुर्तेज अंसारी, सचिव बुद्धेश्वर मार्डी और पूर्व केंद्रीय सदस्य तरुण दे शामिल है.
पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडे के हस्ताक्षर युक्त एक चिट्ठी जिलाध्यक्ष को प्रेषित किया गया है, जिसमें उक्त की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए पार्टी के सभी पदों से आगामी 6 वर्षों के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया है. बताया गया कि विभिन्न जन संवाद माध्यमों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा सरायकेला- खरसावां जिला समिति के वरिष्ठ साथियों से प्राप्त सूचना तथा उपलब्ध करवाए गए साक्ष्य के आधार पर सभी के द्वारा पार्टी के गरिमामयी पद पर रहते हुए पार्टी के दिशा- निर्देश एवं पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के विपरीत कार्य करने तथा पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप प्रमाणित होता है.