सरायकेला Rasbihari Mandal सूबे के कई अल्पसंख्यक स्कूलों में एनसीटीई और एनइपी के मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए शिक्षकों की बहाली की जा रही है. इसके लिए नये मानकों के तहत लागू टेट परीक्षा की बाध्यता को शिथिल कर दिया गया है. उक्त बातें जेटेट पास पारा शिक्षक संघ झारखण्ड प्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी कुणाल दास ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एनसीटीई और एनइपी के नियमों के अनुसार सरकारी, अल्पसंख्यक या निजी सभी तरह के स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की न्यूनतम अहर्ता टेट पास कर दिया गया है. सरकार भी लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर करती रही है किन्तु जिस प्रकार से राज्य के सभी जिलों के अल्पसंख्यक स्कूलों में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 9300- 34800 स्केल पर 4200- 4600 ग्रेड पे के भारी- भरकम वेतनमान के साथ बगैर टेट पास किए प्रशिक्षित शिक्षकों को सरकारी पद पर बहाल किया जा रहा है. यह निश्चित रूप से नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्यों से खिलवाड़ है.
ऐसा प्रतीत होता है कि हेमंत सरकार महज़ वोट बैंक के लिए कुछ विशेष समुदायों का तुष्टिकरण करते हुए लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है. बताते चलें कि राज्य में सरकार की ओर से पूर्ण सरकारी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को समाप्त करते हुए इसी वर्ष जून माह में सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली लागू कर दी गई है. जिसके तहत साढ़े सात घंटे की कठिन परीक्षा से गुजर कर पास करने के बाद भी अभ्यर्थियों को 5200- 20200 स्केल पर 2400- 2800 ग्रेड पे का चपरासी रैंक का वेतनमान मिलेगा और वे पूर्ण सरकारी शिक्षक भी नहीं कहलाएंगे. उन्हें पूर्ण शिक्षक बनने के लिए दस साल इंतज़ार करना पड़ेगा. सिर्फ यही नहीं, झारखण्डी भावना के विपरीत पूरे देश भर के अभ्यर्थियों को आवेदन करने की खुली छूट दी गई है. वहीं दूसरी ओर बिना टेट एनसीटीई और एनइपी के मानकों की धज्जियां उड़ा कर नियुक्ति करते हुए अल्पसंख्यक स्कूलों में हेमंत सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबान नज़र आ रही है. टेट पास पारा शिक्षक संघ अपने संगठन के नेतृत्व के साथ ही झारखण्डी मूलवासियों के अधिकारों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा.
राज्य में इस तरह का दोहरा मापदंड कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. सरकार यह स्पष्ट करे कि एक ही राज्य में किन परिस्थितियों में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है. श्री दास ने चेतावनी देते हुए कहा कि हेमंत सरकार तत्काल प्रभाव से अल्पसंख्यक स्कूलों में चल रही उपरवर्णित बहाली पर रोक लगाए अन्यथा संघ गैर पारा टेट पास अभ्यर्थियों के साथ मिलकर राज्यव्यापी कॉम्बाइन्ड आंदोलन छेड़ेगा.
