जमशेदपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन पर शिकंजा कसा है. जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी अधिकारियों ने छवि रंजन के पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में स्थित कई ठिकानों पर छापा मारा है.
बता दें कि छवि रंजन रांची के उपायुक्त रह चुके हैं. एजेंसी के मुताबिक, ईडी अधिकारी पश्चिम बंगाल में दो, जबकि बिहार में एक ठिकाने पर छानबीन कर रही है. रांची और जमशेदपुर में स्थित ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के बाद अब झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी के घर पर छापेमारी की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुछ अंचल अधिकारियों और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने गुरुवार तड़के यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि आईएएस छवि रंजन फिलहाल समाज कल्याण विभाग के निदेशक पद पर तैनात हैं.
गौरतलब है कि आईएएस छवि रंजन सहित इन अंचलाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद- बिक्री की मंजूरी देने का आरोप है. विपक्षी दल भी लगातार छवि रंजन पर निशाना साधते रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि खबर आ रही है कि रांची में हुए 10 हजार करोड़ रुपए के ज़मीन घोटाले के मुख्य किरदार हैं.
मरांडी ने आगे लिखा कि ये वही आफसर है, जिसने कोडरमा में डीसी रहते कीमती सरकारी सागवान के पेड़ों की चोरी की थी. इस मामले में चार्जशीटेड यह अफ़सर हाईकोर्ट से जमानत पर है.
पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को राजधानी रांची में डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद के लिये ऐसे ही अफसर की जरूरत थी “प्रेम” की कृपा बरसी और छवि रांची में जमीन लूटपाट के लिये ही लाये गये इन सबों ने देश और मातृभूमि की रक्षा करने वाली सेना तक की जमीन को बेच खाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मरांडी ने आगे लिखा कि इनकी करतूतों और इनके खिलाफ़ उच्चाधिकारियों की जांच एवं कार्रवाई की रिपोर्ट को दबाये बैठे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई बार पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया गया लेकिन वो चुप्पी साधे रहे. इधर जमशेदपुर में भी कदमा थाना अंतर्गत मिलकित होटल के बगल में स्थित लोंगिया एंक्लेव स्थित छवि रंजन के आवास पर गुरुवार सुबह से ही ईडी सर्च कर रही है. हालांकि छवि रंजन के घर पर किसी के नहीं रहने के कारण ईडी के अधिकारी काफी देर तक इंतजार करते रहे बाद में पता चला कि आदित्यपुर के किसी मोनू नाम के शख्स के जिम में मकान है बताया जा रहा है कि पहली पत्नी से डेढ़ माह पूर्व तलाक लेने के बाद से छवि रंजन के पिता यहां नहीं रहते हैं जबकि मां छवि रंजन के साथ में ही रहती है वही ईडी के अधिकारियों ने केयरटेकर के आने के बाद मकान खुलवा कर तलाशी शुरू कर दी है फिलहाल ईडी की सर्वे जारी है. बताया जा रहा है कि केयरटेकर आदित्यपुर में रहता है. विदित हो कि छवि रंजन पूर्व में सरायकेला के उपायुक्त भी रह चुके हैं. और जमशेदपुर एवं आदित्यपुर से उनका पुराना रिश्ता है. रवि रंजन की प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा जमशेदपुर में ही हुई है. वे बिष्टुपुर एन रोड स्थित संत मेरीस हिंदी उच्च विद्यालय के छात्र रह चुके हैं.
video