DESK राज्य सरकार ने बुधवार देर रात कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसकी अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. इसके तहत डीजी के अनुराग गुप्ता को एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं वायरलेस एडीजी आरके मलिक को एडीजी जैप बनाया गया है. एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा को एडीजी निगरानी सुरक्षा (झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड) के पद पर स्थापित किया गया है.
विशेष सचिव गृह तदाशा मिश्रा को एडीजी रेल, एडीजी होमगार्ड सह अग्निशमन सेवा सुमन गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण, वहीं एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण के पद से ट्रांसफर करते हुए प्रिया दुबे को आईजी होमगार्ड व अग्निशमन सेवा के पद पर पदस्थापित किया गया है. धनबाद के सीनियर एसपी संजीव कुमार को दुमका रेंज का डीआईजी, जैप 6 के कमांडेंट प्रभात कुमार को एसपी पाकुड़, जैप 5 के कमांडेंट अरविंद सिंह को एसपी हजारीबाग और रांची ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव को साहिबगंज एसपी बनाया गया है. गृह विभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षर से यह अधिसूचना जारी की गई है.