सरायकेला : झारखंड के 18 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिलेगी. इसके लिए तैयारियों पूरी की जा चुकी है. वहीं सीबीआई में तैनात अनूप टी मैथ्यू और बीपीआरएनडी में तैनात क्रांति कुमार गडिदेशी को प्रफार्मो प्रोन्नति दी जाएगी. स्पेशल ब्रांच के डीआईजी माइकल राज एस, कार्मिक डीआईजी ए विजयालक्ष्मी, हजारीबाग डीआईजी नरेंद्र कुमार सिन्हा, एसीबी डीआईडी शैलेंद्र कुमार सिन्हा और दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. वहीं 2009 बैच के आईपीएस व धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी.
इधर, 2010 बैच के एसपी रैंक के आईपीएस को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात पी मुरूगन को परफार्मा प्रोन्नति मिलेगी जबकि जैप 1 कमांडेंट वाईएस रमेश, सीआईडी एसपी कार्तिक एस, एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा, हजारीबाग एसपी चोथे मनोज रतन, स्पेशल ब्रांच एसपी कुसुम पुनिया, सीआईडी एसपी संध्या रानी मेहता, जैप 10 कमांडेंट धनंजय कुमार सिंह, जैप 4 कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, साहिबगंज एसपी नौशाद आलम अंसारी डीआईजी रैंक में प्रोन्नत होंगे.
नए साल के पहले सप्ताह तक आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति सूची जारी होने के बाद कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले जाएंगे. धनबाद, हजारीबाग, साहिबगंज जिले के एसपी की प्रोन्नति की वजह से उन जिलों में नए पुलिस कप्तान मिलेंगे. इधर चुनाव आयोग के निर्देश पर तीन साल से जमे सरकारी कर्मियों एवं गृह जिला में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को बदलने की कवायद तेज कर दी गई है. संभवतः जनवरी के पहले हफ्ते से ही इसका असर दिख सकता है.
वहीं सरायकेला जिले के एसपी को भी बदले जाने की सूचना मिल रही है. खबर है कि केंद्रीय मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा और रांची सांसद संजय सेठ ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर सरायकेला एसपी को हटाए जाने की मांग की है. कारण उनका गृह जिला बताया गया है. जिसके बाद से एसपी को बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.