DESK बुधवार को राज्य के बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जहां मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. वहीं देर शाम पुलिस महानिदेशक के आदेश पर राज्य पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश से राज्य के 47 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के ताबदले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके लिए दो- दो ज्ञापांक जारी किया गया है. ज्ञापांक संख्या 639 में 35 और ज्ञापांक संख्या 640 में 12 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की गई है.
ज्ञापांक संख्या 639 में महिला पुलिस इंस्पेक्टर रानी मुकुट को जेएपीटीसी पदमा भेजा गया है. इससे पूर्व वे बोकारो में पदस्थापित थीं. पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष प्रताप नारायण को अपराध अनुसंधान विभाग रांची का इंस्पेक्टर बनाया गया है. इससे पूर्व वे पलामू में पदस्थापित थे. पुलिस इंस्पेक्टर राम जी राय कोधनबाद भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन विशेष शाखा में था. पुलिस इंस्पेक्टर चक्रवर्ती कुमार राम को एटीएस रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन विशेष शाखा में था. पुलिस इंस्पेक्टर रमाशंकर पटेल को एटीएस रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन पलामू जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर जेनेविभा लकड़ा को जमशेदपुर भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन धनबाद में था. पुलिस इंस्पेक्टर विकास गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन रांची में था. पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा को सीटीसी मुसाबनी भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन साहिबगंज जिले में था. महिला पुलिस इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी को प्रक्षेत्रीय कार्यालय बोकारो भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन अनुसंधान इकाई रांची में था. पुलिस इंस्पेक्टर लव कुमार को धनबाद भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन झारखंड जगुआर में था. पुलिस इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े को लातेहार भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन झारखंड जगुआर में था. पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद चौधरी को सीटीसी मुसाबनी भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन लातेहार में था. पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार को विशेष शाखा रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन साहिबगंज जिले में था. महिला पुलिस इंस्पेक्टर दीपिका प्रसाद को अपराध अनुसंधान इकाई रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन देवघर जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार महतो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची बनाया गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन गढ़वा जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर हेरमन तिग्गा को विशेष शाखा रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन जमशेदपुर जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार- 1 को विशेष शाखा रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची में था. पुलिस इंस्पेक्टर देवेश कुमार को देवघर भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन जेपीए हजारीबाग में था. पुलिस इंस्पेक्टर रामचंद्र राम को विशेष शाखा रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन साहिबगंज जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुप्ता को एटीएस रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन धनबाद जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर केदारनाथ प्रसाद को विशेष शाखा रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन लोहरदगा जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर ललित कुमार को जेपीए हजारीबाग भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन सीटीसी मुसाबनी में था. महिला पुलिस इंस्पेक्टर शकुंतला नाग को आईटीएस रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन देवघर जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा को धनबाद भेजा गया है. इससे पूर्व उनका प्रतिस्थापन अपराध अनुसंधान इकाई रांची में था. महिला पुलिस इंस्पेक्टर नूतन मोदी को धनबाद भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन बोकारो जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर शंकर कुमार को जमशेदपुर भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन विशेष शाखा में था. पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार कुशवाहा को रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन रेल जमशेदपुर में था. पुलिस इंस्पेक्टर आभास कुमार को हजारीबाग भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन विशेष शाखा में था. पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष सिंह को हजारीबाग भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन विशेष शाखा में था. महिला पुलिस इंस्पेक्टर देवकी सांगा को विशेष शाखा रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन रांची जिला में था. पुलिस इंस्पेक्टर गुलाम शाहिद अंसारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन पलामू जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह को बोकारो भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची था. पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार मालवीय को विशेष शाखा रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन जमशेदपुर जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर डोमन रजक को धनबाद भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन देवघर जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर नीतीश कुमार को जामताड़ा भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन दुमका जिले में था.
वहीं ज्ञापांक संख्या 640 में पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह को रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची था. पुलिस इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिंह को रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची था. पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार को रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन गुमला जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहू को रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन गढ़वा जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार को रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन गिरिडीह जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान को रांची भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन बोकारो प्रक्षेत्रीय कार्यालय था. पुलिस इंस्पेक्टर बाबूराम भगत को पाकुड़ भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन रांची जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर रमाकांत ओझा को पाकुड़ भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन रांची जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर को जमशेदपुर रेल भेजा गया है. इसे पूर्व उनका पदस्थापन रांची जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर हरिदेव प्रसाद को पाकुड़ भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन रांची जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को पाकुड़ भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन रांची जिले में था. पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को सरायकेला- खरसावां भेजा गया है. इससे पूर्व उनका पदस्थापन रांची जिले में था.
यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. संबंधित जिलों के एसएसपी एवं एसपी को आदेश जारी करते हुए उपरोक्त पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित जिला इकाई के लिए अविलंब विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराते हुए पुलिस मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.