JHARKHAND DESK झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से राज्य के आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला- पोस्टिंग किया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जारी अधिसूचना के तहत वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्रीमती वंदना दादेल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसी कड़ी में कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंप गई है. चतरा उपायुक्त आबू इमरान को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. श्री इमरान अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कार्यपालक निदेशक झारखंड राज्य आयोग समिति रांची के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं जामताड़ा उपायुक्त शशि भूषण मेहरा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव वित्त विभाग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. अपर सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के पद पर पदस्थापित कुमुद सहाय को जामताड़ा डीसी बनाया गया है. वित्त विभाग के संयुक्त सचिव घोलप रमेश गोरख को चतरा डीसी बनाया गया है. राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के पद पर पदस्थापित श्रीमती किरण कुमारी पासी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक पशुपालन झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस विभाग की जिम्मेदारी 2015 बैच के आईएएस आदित्य रंजन को सौंपी गई है. श्री रंजन इससे पूर्व निदेशक पशुपालन झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित थे.