धनबाद/ Amit Kumar : मानवाधिकार सुरक्षा संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के पुलिस महानिदेशक से मिलने रांची स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचा. इस दौरान संगठक के अध्यक्ष सज्जन शर्मा समेत राज्य प्रतिनिधि बिनोद प्रसाद, राज्य उप प्रभारी राजीव कुमार, स्टेट मोटीवेटर शैलेन्द्र कुमार मौजूद रहे. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को एक मांग पत्र सौंपकर राज्य के सभी थानों में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम का बोर्ड लगाने और थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की. विदित हो कि मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की धनबाद टीम के द्वारा लगातार किए गए सर्वे रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि राज्य के सभी थानों में पुलिस के द्वारा पकड़ कर लाए जाने वाले आरोपियों या थानों में आने वाले फरियादियों के साथ संविधान के द्वारा बनाए गए नियम-कानून का अनुपालन नहीं किया जाता.
इसके अलावा सरकारों के द्वारा बनाए गए नियम-कानून, पुलिस मेनुअल में दिए गए नियम-कानून तथा मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम के द्वारा बनाए गए नियम-कानून का अनुपालन पूर्ण रूप से थानों में पुलिस के द्वारा नहीं की जाती है जिसके कारण मानवाधिकार हनन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जो कि बहुत ही चिन्ता का विषय है इस पर रोक लगाना अति आवश्यक हैं.