रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. हालांकि एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच से आज उन्हें कोई राहत नहीं मिली है. हेमंत सोरेन की ओर से देश के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बहस की.
विज्ञापन
वहीं ईडी की ओर से एएसजीआई एसवी राजू ने ईडी का पक्ष रखा. दोनों पक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष अपनी- अपनी दलीलें पेश की. कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान अदालत से बहस के लिए समय मांगा. जिस पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन