रांची: झारखंड हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है. डॉ. बीआर षाड़ंगी झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे. गुरुवार को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया. विदित हो कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा गुरुवार को रिटायर कर गये, जिसके बाद से उनकी जगह चंद्रशेखर को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया था. लेकिन अब अधिसूचना जारी कर दी गयी.
विज्ञापन
ओड़िशा के ओडगांव निवासी बीआर षाड़ंगी के पिता बंचनिधि षाड़ंगी ओड़िशा वित्त सेवा में सीनियर क्लास के वित्तीय सलाहकार रहे है, जबकि मां सैलाबाला षाड़ंगी हाउस वाइफ रही है. ओड़िशा हाईकोर्ट से वकालत करने वाले श्री षाड़ंगी की पत्नी निरुपमा षाड़ंगी भी हाउसवाइफ है. इसके अलावा उनकी दो बेटियां है. वे ओड़िशा हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर रहे है.
विज्ञापन