खरसावां: झारखंड में चिलचिलाती गर्मी के कारण स्कूली बच्चों का हाल बेहाल है. जिसके कारण छोटे बच्चों को विद्यालय से लौटने के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धूप के कारण अनेक बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं. खरसावां का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं जमशेदपुर की स्थिति सबसे खराब है. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है.
सुबह से ही सूरज आग उगल रहा है. दोपहर में चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना बड़ों के लिए मुश्किल भरा काम है. वहीं बच्चों को एक बजे चिलचिलाती धूप में स्कूल से छुट्टी दी जा रही है. बच्चों के साथ अभिभावकों की हालत भी खराब है. इधर जिले में विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के गर्मी के कारण बेहोश होने की शिकायतें मिल रहीं हैं. इस चिलचिलाती गर्मी से बच्चों की बिगडती हालत को देखते हुए गुरुकुल के निदेशक गजेन्द्र नाथ चौहान ने राज्य में भीषण गर्मी के स्कूलों के समय के बदलाव के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
उन्होंने कहा है कि राज्य में इन दिनों एकाएक गर्मी बढ़ गई है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. चिलचिलाती गर्मी के कारण स्कूल में जाने वाले बच्चों का गर्मी से हाल बेहाल है. जिसके कारण छोटे बच्चों को विद्यालय से लौटने के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धूप के कारण अनेक बच्चे बीमार भी पड़ जा रहे हैं. छोटे बच्चों को गर्मी से कोई नुकसान ना पहुंचे इसे ध्यान में रखते हुए सरकार बच्चों के सभी स्कूल के समय में जल्द परिवर्तन करने पर पहल करे एवं बच्चों के स्कूल का समय सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक करने पर जल्द से जल्द पहल करें. झारखंड के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को इस प्रकार निर्धारित की जाए कि विद्यार्थी शिक्षा भी ग्रहण कर सके और स्वस्थ भी रहें.
जिम्मेदारी की बात करनी ही बेमानी
सरकार और जिला प्रशासन की किसी तरह की जिम्मेदारी की बात करनी ही बेमानी है. झारखंड के अधिकांश जिलों के डीसी इन सब चीजों से उपर उठ चुके हैं. ऐसी छोटी बातों को लेकर सोचने का वक्त उनके पास है ही नहीं. गर्मी कितनी है, यह तो उन्हें पता भी नहीं चलता. गाड़ी, ऑफिस, घर सब जगह एयर कंडीशन है. वह भी सरकारी खर्चे से, गौर करेंगे तो पायेंगे ऐसे मामलों में फैसला जिलों के डीसी ही लेते हैं. आदेश भी वही जारी करते हैं.
अन्य राज्यों में स्कूल का निर्धारित समय
बिहार में स्कूल टाईमिग सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक. तेलंगाना में स्कूल टाईमिग सुबह 8 से 12.30 बजे तक. आंध्र प्रदेश में टाईमिग सुबह 7.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक. उत्तर प्रदेश में टाईमिग सुबह 7.30 से दोपहर 12‐30 बजे तक. छत्तीसगढ़ में टाईमिग 7.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा झारखंड में क्या स्थिति है. तो जान लीजिये झारखंड में सुबह 7 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुले हैं. प्राईवेट स्कूलों में तो पंखे भी लगे होते हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों के हाल तो आप सब जानते ही हैं.